बिजनौर, सितम्बर 15 -- गांव इस्सेपुर में गुलदार के हमले से महिला की मौत के बाद वन विभाग की टीम पूरी तरह अलर्ट हो गई है। गुलदार को ट्रैंकुलाइज करके पकड़ने की अनुमति मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक उ0प्र लखनऊ से प्राप्त हो गई है। आज क्षेत्र में करीब चार जिलों की विशेषज्ञों की टीम बिजनौर पहुंच जाएंगी। डीएफओ का दावा है कि जल्द ही अब गुलदार को पकड़ लिया जाएगा। गुलदार द्वारा महिला को मारने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर दो पिंजरे लगा दिए हैं। पिंजरों के साथ टै्रप कैमरे लगाए गए हैं। पिंजरों में बकरी बांधी गई है। बडिया सहित कई गांवों में लगे पिंजरे वन विभाग की टीम ने चेंज किए हैं। टै्रंकुलाइज टीम गुलदार को ट्रैंकुलाइज करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। बडिया, मथुरापुर मोर, इस्सेपुर, कंडरावाली और नयागांव आदि गांव में वन विभाग की टीम मॉनिटरिंग कर रही...