बिजनौर, अगस्त 4 -- नूरपुर थाना क्षेत्र के कुरई गांव में रविवार रात बदमाशों ने एक महिला के घर में घुसकर जबरन उसे इंजेक्शन लगाया और शोर मचाने पर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है, वहीं ग्रामीणों ने रातभर जागकर गांव में पहरा दिया। नूरपुर के गांव कुरई गांव निवासी तरन्नुम पत्नी नौशाद मंसूरी अपने घर में दो छोटे बच्चों के साथ अकेली रहती है। तरन्नुम का पति नौशाद दिल्ली में रहकर नौकरी करता है। बताया कि रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे छह से अधिक नकाबपोश बदमाश दीवार फांदकर महिला के मकान में घुसे और उसे पकड़कर संदिग्ध इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगते ही महिला जाग गई और चीख-पुकार शुरू कर दी। शोर सुनकर पड़ोसी जागे और मदद के लिए दौड़े। इस बीच बदमाशों ने महिला पर धारदार...