बिजनौर, नवम्बर 1 -- बिजनौर रोडवेज डिपो में इन दिनों हेराफेरी और लापरवाही के चर्चे जोरों पर हैं। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि ऑडियो में दो परिचालक आपस में बिना टिकट सवारियां बैठाने और आमदनी में हेराफेरी की बात करते सुने जा सकते हैं। हालांकि एआरएम ने ऑडियो वायरल होने पर बातचीत में शामिल दोनों परिचालकों की डयूटी पर रोक लगा दी है। बिजनौर डिपो के दो परिचालकों के बीच बातचीत का एक ऑडियो विभाग में वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों परिचालक रोडवेज के साथ हेराफेरी की बात कर रहे है। ऑडियो में बात न मानने पर पूर्व में परिचालकों के खिलाफ टीआई से कार्रवाई कराने की याद दिलाई जा रही है। इसके साथ की रूट के अन्य ठेकेदार परिचालकों को भी बताया जा रहा है। बातचीत में एक परिचालक बता रहा है कि वह 40प्रतिशत से...