बिजनौर, जून 5 -- जिले की रोडवेज सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए हाल ही में नौ नए परिचालकों की नियुक्ति की गई है। खास बात यह है कि इन नए परिचालकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, जो अब यात्रियों की सेवा में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगी। बिजनौर डिपो के अधिकारियों के मुताबिक नए नियुक्त परिचालकों को ट्रैनिंग के बाद विभिन्न रूटों पर ड्यूटी पर तैनात कर दिया जाएगा। इससे बस सेवाओं में सुधार की उम्मीद है। महिला परिचालकों की मौजूदगी से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि महिलाओं को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे इस क्षेत्र में आगे आएं। रोडवेज अधिकारियों का मानना है कि इससे सेवा में संवेदनशीलता और कुशलता दोनों बढ़ेगी। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे रोडवेज की कार्यप्रणाली में और सुधार होगा। ए...