बिजनौर, दिसम्बर 16 -- रोडवेज डिपो को महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी सौगात मिली है। बिजनौर रोडवेज डिपो को 13 नई महिला परिचालक आवंटित की गई हैं, जिसके बाद डिपो में कार्यरत महिला परिचालकों की कुल संख्या बढ़कर 33 हो गई है। इनमें से तीन महिला परिचालक स्थायी हैं, जबकि शेष सभी संविदा पर कार्यरत हैं। बिजनौर रोडवेज डिपो के एआरएम अशोक कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय मुरादाबाद द्वारा इसी माह 5 दिसंबर को संविदा पर महिला परिचालकों की भर्ती की गई थी। भर्ती की गई महिला परिचालकों में से 13 को बिजनौर डिपो में तैनात किया गया है। एआरएम ने कहा कि नई महिला परिचालकों के आने से बस संचालन में काफी सहूलियत मिलेगी। इससे न केवल परिचालकों की कमी दूर होगी, बल्कि यात्रियों को भी बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि महिला परिचालकों की बढ़ती भागीदारी से ...