बिजनौर, अप्रैल 25 -- रेलवे की तर्ज पर यूपी परिवहन निगम भी आनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। अब यात्री जिले की डिपो से आनलाइन बुकिंग कर अपने सफर को आसान बना रहे हैं। आनलाइन बुकिंग के लिए बिजनौर डिपो की 112 बसों को आनलाइन कर दिया गया है। यात्री के आन लाइन टिकट बुक करने पर बिना नंबर के टिकट जारी होगा। आन लाइन टिकट बुक होने की जानकारी उक्त रूट पर करीब से गुजर रहे चालक-परिचालक के मोबाइल पर पहुंच जाएगी। उ.प्र. परिवहन निगम की बसों में रेलवे की तर्ज पर ऑनलाइन आरक्षण की व्यवस्था शुरू हो गई है। बिजनौर डिपो के बेडे में 141 बसें है। जिनमें 80 बसें निगम की और 61 बसें अनुबंधित है। नजीबाबाद डिपो में निगम की 84 और अनुबंधित 7 बसें है। रोडवेज भी रेलवे की तरह अपने यात्रियों को सुविधा दे रहा है। जिसमें आनलाइन बुकिंग भी शामिल है। यात्री विभिन्न डिपो से अपना टिकट ख...