बिजनौर, जुलाई 20 -- यूपी की बिजनौर जेल में लूट समेत कई आपराधिक मामलों में जेल में बंद गैंगस्टर ने बिस्तर के विवाद में बंदी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जेलर की ओर से आरोपी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बंदी की हत्या की घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर एडीएम प्रशासन व एएसपी सिटी ने जेल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बिजनौर जिला कारागार में बंदी खाना खा रहे थे। इस दौरान बिस्तर को लेकर उत्तराखंड के काशीपुर निवासी आशु चौहान(25) पुत्र महावीर चौहान और गैंगस्टर व लूट के मामलों में बंद जाकिब (24) पुत्र जाकिर निवासी थाना डिडौली जनपद अमरोहा के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों में मारपीट हो गई। आरोप है कि जाकिब के धक्का देने पर आशु बेहोश हो गया। जेल प्रशासन तत्काल बंदी आशु को ज...