बिजनौर, नवम्बर 17 -- वेव ग्रुप की बिजनौर चीनी मिल की उड़ रही छाई से लोगों का जीना दूभर हो रहा है। छाई जहां लोगों को बीमार कर रही है तो वहीं एनजीटी के प्रदूषण नियंत्रण के निर्देश दरकिनार कर चीनी मिल की चिमनियों से उड़ रहा काला धुआं प्रदूषण फैला रहा है। पिछले कई दिनों से चीनी मिल की छाई उड़ रही है। कई मोहल्ले के लोगों को चीनी मिल की छाई दर्द दे रही है। लोगों का कहना है कि अगर इस समस्या से निजात नहीं मिलती तो जल्द ही डीएम से शिकायत की जाएंगी। बिजनौर चीनी मिल शहर के बीचोबीच है। गन्ना सीजन शुरू हो गया है। बिजनौर चीनी मिल चल गई है और चीनी मिल ने चलते ही आसपास के मोहल्ले के लोगों को दर्द देना शुरू कर दिया है। पिछले कई दिन से चीनी मिल की चिमनियों से उड़ रही छाई लोगों के घरों में घुस रही है। खुले में खड़ी गाड़ी हो या मकान की छत छाई ने परेशानी बढ़ा दी है।...