बिजनौर, जून 4 -- विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य में साइक्लोमैड फिट इंडिया के वरिष्ठतम सदस्यों तविंद्र सिंह (69 वर्ष) और मुकेश चौधरी (57 वर्ष) ने संस्था के संस्थापक डॉ. अनिल नौसरान के साथ मंगलवार सुबह 4:30 बजे अपनी साइकिल यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने अपने जीवन की पहली 104 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा पूरी की, जो बिजनौर क्लब पहुंचकर संपन्न हुई। विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल यात्रा मेरठ से शुरू होकर बिजनौर पहुंची और बिजनौर क्लब में संपन्न हुई। यह उपलब्धि न केवल उम्र को मात देने वाली प्रेरणादायक मिसाल है, बल्कि फिटनेस और आत्म-समर्पण की भावना को भी दर्शाती है। दोनों सदस्यों की यह यात्रा यह साबित करती है कि उम्र केवल एक संख्या है और स्वस्थ जीवनशैली के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति सबसे महत्वपूर्ण है। बता दें कि साइकिल यात्रा बिजनौर के मुख्य चौराहों से होते ह...