सीतापुर, दिसम्बर 27 -- बिसवां, संवाददाता। शैखुल औलिया हजरत गुलजार शाह रह. अलैह के सालाना उर्स व मेले के अवसर पर आयोजित प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच बलरामपुर व बिजनौर की टीम के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। मैच की शुरूआत में दोनों ही टीमों ने एकदूसरे के गोल दागने के लिए जोर लगाया। गोल करने की फिराक में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी जूझते रहे। जिसमें बलरामपुर की टीम को सफलता मिली। तय समय में बलरामपुर की टीम ने फाइनल मुकाबले में बलरामपुर की टीम ने बिजनौर के खिलाफ तीन गोल दागे। जबकि बिजनौर की टीम कोई भी गोल नहीं कर सकी। ऐसे में बिजनौर की टीम खिताब जीतने से चूक गई। मुख्य अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष रंजीत वर्मा व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी नदीम, जुनैद, मेला अध्यक्ष मसर्रत अली, अध्यक्ष महबूब अली, सेक्रेटरी सय्यद हुसैन का...