बिजनौर, मार्च 3 -- भागूवाला क्षेत्र में बिजनौर मांगे गंगा एक्सप्रेसवे अभियान की शुरुआत की गई। भाकियू अराजनैतिक के बैनर तले किसान सेवा सहकारी समिति भागूवाला परिसर में बैठक आयोजित हुई। किसान नेता दिगम्बर सिंह ने कहा कि बिजनौर के विकास के लिए गंगा एक्सप्रेस वे का बिजनौर से निकलना बेहद जरूरी है। रविवार को सभा को संबोधित करते हुए युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने कहा कि बिजनौर से गंगा एक्सप्रेस वे निकाले जाने को लेकर हमारा काम जनपद वासियों और जिले के जनप्रतिनिधियों को जगाने का था सो हमने कर दिया। अब विधानसभा और राज्यसभा में यहां के विधायक तथा अन्य जनप्रतिनिधि ही इस मुद्दे को उठा सकते हैं। इसलिए हम जनप्रतिनिधियों से अपील करते हैं कि वे आगे बढ़कर इस अभियान का मोर्चा संभाले। हम उनके पीछे खड़े होने के लिए तैयार है। लेकिन एक बात भी अच्...