बिजनौर, अक्टूबर 12 -- शहर कोतवाली के मोहल्ला मिर्दगान में निवासी युवक अफजाल की सऊदी अरब में सात दिन पूर्व सीने में दर्द होने के बाद मौत हो गई थी। शनिवार को अफजाल का शव सऊदी अरब से घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से सपुर्द-ए-खाक कर दिया। शहर कोतवाली के मोहल्ला मिर्दगान में निवासी अफ़ज़ाल (40) पुत्र रईस अहमद पिछले छह वर्षों से सऊदी अरब में रहकर कार पेंटर का काम कर रहा था। परिजनों के मुताबिक बीते सप्ताह काम के दौरान अचानक अफ़ज़ाल के सीने में तेज़ दर्द उठा। सहकर्मियों ने उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बिजनौर स्थित उसके परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी, बच्चों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शनिवार को अफ़ज़ाल का शव सात दिन बाद सऊदी अरब से बिजनौर पहुंचा। शव पह...