पीलीभीत, दिसम्बर 16 -- पीलीभीत। हिटी बिजनौर में जन्म के बाद मां से बिछड़ा हाथी का बच्चा अब पीलीभीत टाइगर रिजर्व की जिम्मेदारी बनेगा। कर्नाटक से यहां लाए गए हाथियों के कुनबे के साथ नवजात हाथी को रखा जाएगा। नवजात का पालनहार बनने के लिए पीटीआर के अधिकारियों ने दुधवा टाइगर रिजर्व से भी संपर्क साधा है ताकि सही से देखरेख करने के बारे में आवश्यक जानकारियां लीं जाएं। दरअसल तीन दिसंबर को बिजनौर में एक हथिनी ने मादा नवजात को जन्म दिया। इसके बाद वह जंगल की तरफ चली गई। कई दिनों तक मां से बिछड़े नवजात हाथी को मां न मिलने पर वहां के जंगल प्रशासन ने अधिकारियों से लखनऊ में संपर्क किया। तय हुआ कि पीटीआर में हाथियों के बीच इस नवजात को रखा जाएगा। दरअसल पिछले दिनों कर्नाटक से पीलीभीत टाइगर रिजर्व लाए गए चार हाथियों के दल निसर्गा, मणिकांत, छोटा और बड़ा सूर्या...