मुरादाबाद, मई 5 -- बहापुर निवासी ममेरे भाई के लग्न में आया था धामपुर का युवक कार्रवाई की मांग को गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम लोगों की भीड़ इकट्ठा होने पर भागा पिकअप चालक फोटो नंबर 1 2 3 4 5 6 सुरजन नगर। ममेरे भाई के लग्न में आए युवक की बाइक टक्कर के बाद पिकअप में फंस गई और बाइक समेत युवक कई मीटर दूर तक घिसटता चला गया। दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों के पहुंचने पर पिकअप चालक मौके से भाग निकला। आक्रोशित परिजनों ने मौके पर जाम लगा दिया। कानूनी कार्रवाई के आश्वासन पर जाम खोल दिया गया। सोमवार को क्षेत्र के ग्राम बहापुर निवासी हरि सिंह के पुत्र के लग्न रिश्ते का कार्यक्रम सुरजन नगर के मैरिज हॉल में था। जिला बिजनौर के धामपुर के पास कुंडीपुरा निवासी हरि सिंह का 28 वर्षीय भांजा रोहित कुमार पुत्र करन सिंह भी अपने परिवार के साथ आया हुआ था...