बिजनौर, अगस्त 13 -- दिल्ली स्थित पूसा संस्थान में भारत अमेरिका कृषि व्यापार समझौते पर भाकियू अराजनीतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा राजेंद्र सिंह तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक के नेतृत्व में किसानों ने देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मीटिंग की। मंगलवार को बिजनौर से जिला अध्यक्ष नितिन कुमार सिरोही, अतुल कुमार बालियान, राकेश प्रधान के नेतृत्व में 50 किसानों ने इस बैठक में हिस्सा लिया और देश के कृषि मंत्री से किसानों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यदि भारत के बाजार को अमेरिकी दबाव में आकर कृषि क्षेत्र में खोला गया तो देश का किसानों का नुकसान होगा। बिजनौर जनपद से जाने वाले किसानों में नगर अध्यक्ष शुभम चौधरी, जिला सचिव अंकुर कुमार , जिला सचिव नदीम, उत्तम कुमार, राजू चौधरी, गौरव कुमार, सुरेंद्र सिंह, लातूर सिंह मौजूद रहे। ------ ...