हापुड़, नवम्बर 19 -- गढ़मुक्तेश्वर। सिंभावली चीनी मिल द्वारा गन्ना मूल्य के भुगतान में लेटलतीफी करने के विरोध में हाय हौल्ला मचाते आ रहे हजारों किसानों को बिजनौर की बिंदल चीनी मिल से जोड़े जाने पर एक सप्ताह के भीतर भुगतान मिलने से बड़ी राहत मिलने पर आर्थिक तंगी दूर हुई है। गन्ना मूल्य का भुगतान करने के मामले में सिंभावली चीनी मिल का रिकॉर्ड काफी खराब चल रहा है, क्योंकि अपने ही गन्ने का भुगतान हासिल करने के लिए किसानों को सड़कों के साथ ही तहसील पर हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन तक करने पड़ते हैं। परंतु इसके बाद भी नियमावली के तहत ब्याज तो दूर असल भुगतान मिलने में एक साल से भी अधिक का समय लग जाता है। जिससे आर्थिक तंगी में घिरे किसानों को ब्याज पर कर्ज तक लेना मजबूरी हो जाती है। भुगतान में लेटलतीफी होने के विरोध में हाय हौल्ला मचाते आ रहे किसा...