बिजनौर, अप्रैल 23 -- बिजनौर की जिला पंचायत राज अधिकारी दमनप्रीत अरोड़ा ने यूपीएससी की परीक्षा में 103वीं रैंक हासिल कर कामयाबी के झंडे गाड़ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में 103वीं रैंक हासिल कर नई पहचान बनाई है। दमनप्रीत अरोड़ा का यह तीसरा प्रयास था। दमनप्रीत अरोड़ा का कहना है कि उन्हें आईपीएस या आईएफएस मिलेगा। उनका सपना आईएएस बनना है और वह एक बार फिर सपना पूरा करने के लिए प्रयास करेंगी। चंडीगढ़ निवासी मनेन्द्र सिंह की बेटी बिजनौर की डीपीआरओ दमनप्रीत अरोड़ा की प्रारंभिक परीक्षा चंडीगढ़ से हुई। उन्होंने बीटेक पंजाब यूनिवर्सिटी से किया। 2021 में पीसीएस क्वालीफाई कर डीपीआरओ बनी। पहली ज्वाइनिंग अयोध्या डीपीआरओ के पद पर हुई और दमनप्रीत अरोड़ा 19 दिसम्बर 2024 में बिजनौर डीपीआरओ के पद पर ज्वाइन किया था। दमनप्रीत अरोड़ा ...