बिजनौर, जुलाई 5 -- ब्लाक नूरपुर के ग्राम शादीपुर मिलक निवासी संजीव डवास के पुत्र अंश डबास 16 अगस्त से 30 अगस्त तक कजाकिस्तान के शिमकेंट शहर में आयोजित होने वाली एशियाई शूटिंग प्रतियोगिता के 10 मी रायफल इवेंट में भारत का प्रतिभाग करते हुए निशाना लगायेंगे। अंश डबास ,योगेन्द्र पाल सिंह योगी अध्यक्ष विवेकानन्द दिव्य भारती, आकाश चौधरी कोच व पिता संजीव डबास शुक्रवार को डीएम से मिले और जिला प्रशासन से अंश के लिए आर्थिक सहयोग की मांग की। डीएम द्वारा आश्वासन दिया गया कि खेल प्रोत्साहन समिति से हर संभव सहयोग कराया जाएगा। ।अंश डबास ने यूथ कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए यह सफलता पायी है। अंश डवास स्कूल व जूनियर स्तर पर अनेकों बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अनेकों मेडल जीत चुका है। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...