बिजनौर, अगस्त 7 -- हल्दौर-बल्दिया मार्ग स्थित रेलवे कॉलोनी (क्वार्टर) की दीवार गिरने से पास में अस्थाई रूप से झोपड़ी डालकर रह रहे कई लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुंदन, रेशमा, श्यामवती, पप्पू, सावित्री, साजन, बिरजू, श्याम, गुलशन, जानवी दीवार के पास अस्थाई झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। बुधवार रात को हो रही मूसलाधार बारिश के कारण रेलवे कॉलोनी (क्वार्टर) की दीवार अचानक गिर गई, जिससे दबकर घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बिजनौर भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुंदन और रेशमा की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं श्यामवती और पप्पू का इलाज जिला अस्पताल बिजनौर में जारी है। इस हादसे...