बिजनौर, अप्रैल 25 -- महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर क्षत्रिय समाज के आह्वान पर सर्व समाज के लोग एकत्रित हुए और पाकिस्तान का पुतला फूंका, साथ ही जमकर नारेबाजी की। वहीं कैंडल मार्च निकालकर सैलानियों की आत्मा की शांति प्रार्थना की। गुरुवार देर शाम महाराणा प्रताप क्षत्रिय राजपूत सभा पंजीकृत के आह्वान पर सर्व समाज के लोग महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर एकत्रित हुए। पहलगाम की घटना के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार को दिया। ज्ञापन में पाकिस्तान व आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए मुंह तोड़ जवाब देने की मांग। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस बाद महाराणा प्रताप की प्रतिमा से शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च किया और सैलानियों की आत्मा की शांति प्रार्थना की। इस दौर...