बिजनौर, मई 16 -- नूरपुर। दिन प्रतिदिन बढ़ रही गर्मी से नूरपुर समेत क्षेत्र के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह हुई बारिश ने राहत दी। मौसम सुहाना हो गया। इसके अलावा रेहड़, नगीना, धामपुर, अफजलगढ़ क्षेत्र में बारिश हुई। शुक्रवार सुबह दो बार हुई हल्की बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया। बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। जबकि पिछले कई दिनों से तापमान 40 के पार चलने व दोपहर की चार घंटे की बिजली कटौती से लोग परेशान थे। नगीना में देर रात हुई बारिश नगीना में गुरुवार देर रात तेज हवा के साथ हुई हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। इस हल्की बारिश से किसानों की सब्जी, ईख, धान के बीज, आम की फसल को लाभ मिलेगा। तेज हवा के साथ हल्की वर्षा के कारण बिजली भी गायब हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...