बिजनौर, मई 31 -- नांगल सोती। सौफतपुर बिजलीघर के हरचंदपुर कृषि पोषक फीडर की लगभग 500 मीटर बिजली लाइन फिर चोरी हो गई। तीन दिन के भीतर दूसरी बार चोरी की घटना से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। हरचंदपुर कृषि पोषक फीडर पर जीतपुर-सैदपुरी के जंगल में शुक्रवार रात चंदक नहर शाखा के निकट से जीतपुर निवासी संदीप के खेत तक 10 पोल का लगभग 500 मीटर बिजली तार चोरों ने चोरी कर लिया। हाल ही में बुधवार रात भी लगभग 700 मीटर बिजली लाइन चोरी हुई थी। सूचना मिलने पर शनिवार सुबह अवर अभियंता ध्रुव कुशवाहा ने बिजली कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। अवर अभियंता ने बताया कि रात में कृषि पोषक फीडर पर बिजली आपूर्ति नहीं होती है इसी का फायदा उठाते हुए बिजली लाइन चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि चोरी की तहरीर पुलिस को सौंप दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...