बिजनौर, मई 6 -- बिजनौर। किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव जीवन सराय के जंगल में युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर अफसर मौके पर पहुंचे और पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। बताया गया कि युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। गांव जीवन सराय में मंगलवार सुबह जंगल जाने के दौरान ग्रामीणों ने एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ देखा जिसके मुंह में कपड़ा ठूंसा था और हाथ पेड़ की डाल से बंधे हुए थे। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। उसकी शिनाख्त 22 वर्षीय हैंसी पुत्र विनोद निवासी गांव ढाकी सादो के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि हैंसी बिजनौर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था। सोमवार रात 8 बजे हैंसी घर पर मेडिकल स्टोर जाने की बात...