बिजनौर, मई 17 -- बिजनौर। भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के पैतृक मकान बुढ़नपुर थाना स्योहारा पर शनिवार सुबह छह बजे आयकर विभाग की टीम पहुंची। घर पर उनके पिता सहदेव चौधरी समेत अन्य परिजनों से पूछताछ की गई। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह छह बजे विभाग की टीम चार गाड़ियों में भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के पिता सहदेव चौधरी के घर पहुंची। टीम ने पहुंचते ही घर के सभी दरवाजे बंद कर दिए और आने जाने पर रोक लगा दी। परिजनों के सभी फोन और गैजेट्स भी अपने कब्जे में ले लिए। परिजनों को किसी से नहीं मिलने दिया गया। छापेमारी के जानकारी से आसपास के क्षेत्र में भी सन्नाटा छाया हुआ है। उधर, आयकर विभाग की टीम ने पूछताछ के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...