बिजनौर, जुलाई 1 -- नहटौर। कम छात्र संख्या वाले स्कूलों के समायोजन से पूर्व विद्यालय में अंतिम दिन में शिक्षक भावुक हो गए। उन्होंने अपने विद्यालय को निहारा और स्टॉफ संग सेल्फी ली। छात्र संख्या कम होने के कारण नहटौर (आकू) ब्लॉक में पहली सूची के अनुसार 9 विद्यालयों का समायोजन हुआ। इसके उपरांत सोमवार को 26 विद्यालय में भी छात्र संख्या 30 से कम होने पर समायोजन की सूची जारी हुई। सोमवार को समायोजित हुए विद्यालयों में शिक्षण कार्य का अंतिम दिन था। विद्यालय से विदाई से पहले शिक्षक विद्यालय भवन एवं उसकी बागवानी को निहारते नजर आये। कई विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा अपने हाथों से लगाई बागवानी के साथ सेल्फी ली। किसी ने सोशल मीडिया पर विद्यालय के साथ अंतिम फोटो कहकर शेयर किया। इस दौरान सभी शिक्षक भावुक नजर आए। ब्लॉक के 35 स्कूल में मंगलवार को सन्नाटा छ...