बिजनौर, दिसम्बर 15 -- बिजनौर, संवाददाता। जिले में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने से आम जनजीवन प्रभावित रहा। कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो गई, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर सुबह के समय वाहनों की हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। कोहरे का सबसे अधिक असर हाईवे पर देखने को मिला, जहां कम दृश्यता के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी रही। एहतियातन वाहन चालक कम गति से सफर करते नजर आए। हालांकि कुछ देर बाद कोहरा हल्का हुआ, लेकिन तब तक यातायात प्रभावित रहा। दूसरी ओर शीतलहर के चलते ठंड में भी इजाफा हो गया है। सर्द हवाओं के कारण लोग ठंड से कांपते नजर आए। सुबह-शाम की ठिठुरन से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लिया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...