बिजनौर, दिसम्बर 27 -- बिजनौर। नांगल सोती के गांव मोहम्मद अलीपुर द्वारका में प्राचीन सती माता के मंदिर पर शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। पौष मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी के मौके पर कामराजपुर-तिसोतरा संपर्क मार्ग स्थित प्राचीन सती माता के मंदिर पर शनिवार को आस्था का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं ने परिवार की खुशहाली की भी कामना की। मंदिर पर शादी-विवाह के कुंडारे भी लगे। मंदिर के पुजारी मनोज शर्मा ने बताया कि लोगों का मानना है कि मंदिर पर मांगी गई हर मुराद पूरी होती है, इसलिए तिसोतरा, कामराजपुर, चंदोक सहित आसपास के गांव के बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। दो दिवसीय मेले का आयोजन भी किया गया। महिलाओं, बच्चों ने जमकर खरीदारी करते हुए मेले का लुफ्त उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...