बिजनौर, मई 9 -- बिजनौर-नहटौर मार्ग स्थित गांव बिलाई के बस स्टैंड पर शुक्रवार को कार व बाइक में टक्कर से गांव नौरंगपुर निवासी ध्यान सिंह की पत्नी 45 वर्षीय सुषमा व उसका रिश्तेदार बाइक चालक केशव चपेट में आ गए। हादसे में सुषमा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि केशव को चिकित्सा हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताई। घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने शव बीच सड़क पर रखकर उचित कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर बिजनौर- नहटौर मार्ग पर जाम लगाा दिया। इस दौरान प्रशासन से परिजनों की तीखी नोंकझोंक हुई। इस दौरान सीओ सिटी संग्राम सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार बैंसला, बिजनौर कोतवाल उदय प्रताप सिंह ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...