बिजनौर, दिसम्बर 2 -- बिजनौर। शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर कुंडा के नजदीक मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए क्षतिग्रस्त वाहन मौके से हटवाए और यातायात सुचारू कराया। फोरलेन पर निर्माणकार्य के चलते वन वे हाईवे को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। शेरकोट थानाक्षेत्र के गांव मुबारकपुर कुंडा के नजदीक मंगलवार सुबह 8.30 बजे धामपुर से अफजलगढ़ की ओर जा रही डीसीएम गाड़ी की सामने से आ रहे मिनी ट्रक से टक्कर हो गई। इन दोनों की चपेट में सामने आ रही एक बाइक भी आ गई, जिससे बाइक सवार 35 वर्षीय रंजीत पुत्र रामाशंकर, 37 वर्षीय लाला पुत्र भइयालाल निवासी गांव बिछवी थाना बड़वा जिला लखीमपुर खीरी और मिनी ट्रक चालक फिरोज पुत्र मोहम्मद उमर निवासी मोहल्ला नई बस्ती थाना ...