बिजनौर, मई 24 -- नूरपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी विवाहिता पुत्री को बहला फुसलाकर कीमती आभूषण सहित ले जाने की रिपार्ट अमरोहा जनपद एक युवक और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ लिखाई है। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित ने रिपार्ट लिखाई है कि वह अपनी पुत्री को 27 अप्रैल 25 को शादी के दो दिन बाद अपने घर रहने को लेकर आया था। पांच मई को वह अपनी पत्नी के साथ बाहर गया था। शाम को जब वापस लौटे तो उसकी विवाहित पुत्री घर में नहीं थी। रिश्तेदारी आदि में तलाश के बाद पता लगा कि अमरोहा जनपद निवासी एक युवक उसकी पुत्री को दो साथियों के सहयोग से बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पीड़ित ने रिपोर्ट में लिखाया है कि उसकी पुत्री सोने चांदी के आभूषण भी अपने साथ ले गई है। कल्लन और राम किशन से बार-बार पूछने पर भी कोई पता न बताने पर पी...