बिजनौर, अक्टूबर 11 -- नूरपुर। गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। इसका विषय व्यक्तित्व निर्माण में मोबाइल की भूमिका रहा। वाद विवाद में सुभाष हाउस से दिव्यांका, अथर्व, प्रभा व सिमरण, गांधी हाउस से नैन्सी, आराध्या व कृति, टैगोर हाउस से फलक, शाल्वी व हंसिका, भगत सिंह हाउस से मुकुल, आशी, सिद्धि, तेज हाउस से परी, रिद्धिमा व तृप्ति ने सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। हाउस वाइज परिणाम में सुभाष हाउस 189.5 अंक के साथ प्रथम, टैगोर हाउस 189 अंक प्राप्त कर द्वितीय, तेज हाउस 185.75 अंक प्राप्त कर तृतीय रहा। इस मौके पर समन्वयक दीपक कुमार, विमल देव, गतिविधि प्रभारी अंशुल कुमार, विपिन कुमार, विकास यादव आदि रहे। प्रबंध निदेशक मंदीप सिंह, प्राचार्य अवनीश कुमार ने विजेताओं को प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...