बिजनौर, सितम्बर 24 -- शेरकोट। गांव धुराड़ा के निकट बह रही खो नदी से एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर उसकी शिनाख्त कराई जो गांव रामठेरा थाना धामपुर निवासी 60 वर्षीय महिपाल पुत्र रघुनाथ सिंह के रूप में हुई जिसकी गुमशुदगी धामपुर थाने में दर्ज थी। सोमवार देर शाम जब ग्रामीण खेतों से वापस लौट रहे थे तो उन्होंने खो नदी में एक शव देखा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर उसकी शिनाख्त कराई। बताया कि महिपाल सोमवार सुबह खेत पर जाने को कहकर घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक भी वापस नहीं आए जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने धामपुर थाने में लिखवाई थी। सूचना पर पहुंची धामपुर पुलिस शव अपने साथ ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...