बिजनौर, अगस्त 12 -- बिजनौर। दो दिनों से हो रही बारिश ने एक बार फिर शहर को जलमग्न कर दिया। रुक-रुककर हो रही तेज और मध्यम बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। मंगलवार सुबह 8 बजे तक जिले में 12.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक यह सिलसिला दिनभर जारी रहने की संभावना है। रविवार रात से हो रही बारिश मंगलवार सुबह तक जारी रही। बारिश ने कई इलाकों में पानी भरने की स्थिति पैदा कर दी है। बिजनौर के मोहल्ला जुलाहान, चाहशीरी, कांशीराम कॉलोनी, भाटान, जाटान समेत निचले इलाकों की गलियों और सड़कों पर जलभराव हो गया है। बारिश के पानी से मुख्य बाजारों में लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। स्थानीय दुकानदार बहार आलम, प्रदीप खन्ना ने बताया कि सुबह से ही ग्राहकों की आवाजाही बेहद कम रही। उधर, मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कु...