बिजनौर, मई 1 -- स्योहारा। शिवाजी मार्केट स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर व शिवालय में नई स्थापित होने वाली 25 देवी देवताओं की मूर्तियों के प्राण प्रतिष्ठान हेतु पांच दिवसीय महाआयोजन के तीसरे दिन गुरुवार सुबह फल प्रवास कराया गया। पंडित वेदप्रकाश, पंडित दिवाकर झा, कथा वाचक व्यास सुजीत भारद्वाज द्वारा विधि विधान और मंत्रोच्चारण के बीच फलाप्रवास कराया गया। यजमान राजकुमार अग्रवाल, बेबी अग्रवाल, नरेन्द्र वर्मा, रानीबाला वर्मा, प्रशांत रस्तोगी, ललिता रस्तोगी, शेखर रस्तोगी, नेहा रस्तोगी, सार्थक अग्रवाल, रितिका अग्रवाल, धनेंद्र सिह, पवन कुमारी आदि रहे। राजेंद्र पुष्पक, सात्विक पुष्पक, ध्रुव रस्तोगी, निकिता पुष्पक, विजय अग्रवाल, वरूण वर्मा, संजीव भटनागर आदि रहे। कार्यक्रम आयोजन मुकेश रस्तोगी ने बताया कि शुक्रवार को नगर में भव्य कलश यात्रा निकलेगी। ...