बिजनौर, नवम्बर 24 -- रेलवे ट्रैक पर रील बनाते वक्त एक किशोर की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। गांव पूंडरी कला निवासी सारिक रविवार शाम अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर फोन से रील बना रहा था। इस दौरान ट्रैक पर ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में आने से सारिक के शरीर के चिथड़े रेलवे लाइन पर बिखर गए। हादसा होते ही सारिक के दोस्तों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि गांव के समीप मालन नदी पर रेलवे का एक पुल निर्मित है, जिस पर दौड़ते हुए सारिक अपने एक दोस्त से वीडियो बनवा रहा था। इसी दौरान ट्रैक पर ट्रेन आ गई, जहां सारिक को बचाव की जगह नहीं मिल पाई और यह दर्दनाक हादसा हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...