बिजनौर, अक्टूबर 31 -- बिजनौर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को बिजनौर में पुलिस प्रशासन की ओर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जिले के सभी थाना स्तर पर क्षेत्रों में सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प लिया। शुक्रवार को नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को सदर विधायक सूची चौधरी, डीएम जसजीत कौर, एसपी अभिषेक झा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूली बच्चों, पुलिसकर्मियों, एनसीसी कैडेट्स ने रन फॉर यूनिटी में तिरंगा झंडा लेकर हिस्सा लिया। दौड़ नेहरू स्टेडियम से आरंभ होकर नुमाइश चौराहा, जजी चौराहा, शक्ति चौक होती हुई मुख्य मार्गों से गुजरी। कार्यक्रम में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को शत शत नमन किया। उधर, नगीना में सीओ अंजनी चतुर्वेदी के नेतृत्व में ...