बिजनौर, जून 21 -- बिजनौर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को जनपद में योगाभ्यास का विशेष आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम शहर के नेहरू स्टेडियम में हुआ, जहां प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला प्रशासन, योग प्रशिक्षकों और स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से विशाल योग शिविर लगा। प्रभारी मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने प्रतिभागियों को योग दिवस की बधाई देते हुए प्रतिदिन योग करने का आह्वान किया। योग गुरु ने सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और ध्यान कराया। कहा की योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक शांति और तनावमुक्त जीवन के लिए भी जरूरी है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सरकारी और निजी संस्थानों में भी योग सत्र आयोजित किए गए। उधर, महात्मा विदुर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बिजनौर में भी कार्यक...