बिजनौर, दिसम्बर 8 -- बिजनौर। नहटौर थाना क्षेत्र में युवक की सगाई में पहुंची युवती ने हंगामा कर दिया। उसने दूल्हे के साथ अपना कई सालों का रिलेशन बताया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवती ने चार दिन पहले ही युवक के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रविवार को नहटौर में नूरपुर रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में ग्राम मंडोरा निवासी युवक का तिलकोत्सव कार्यक्रम था जिसमें रिश्ता करने के लिए मेहमान आए हुए थे। जैसे ही तिलक की तैयारी की गई इसी दौरान एक युवती ने कार्यक्रम में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। उसने आरोप लगाया कि वह दूल्हा बने युवक के साथ पिछले तीन साल से रिलेशन में है। उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म भी किया है और वह उसी से शादी करेगी। इस दौरान मेहमानों से भी तिलक नहीं करने का गुजारिश की जिस पर कार्यक्रम में हड़कंप म...