बागपत, मई 12 -- एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने अप्रशिक्षित चिकित्सक पर गलत उपचार से मौत होने का आरोप लगाया। बाद में बिना कानूनी कार्रवाई के युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। रात्रि को क्षेत्र के एक गांव निवासी तीस वर्षीय युवक के दांत में दर्द हुआ। बताया कि रात में ही उसने पास के गांव के चिकित्सक से दवाई ली और सुबह अचानक उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने चिकित्सक पर गलत उपचार करने का आरोप लगाया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चिकित्सक को हिरासत में ले लिया तथा थाने ले आई। बताया कि कुछ लोगों ने समझा बुझाकर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। जिस पर परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई के मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...