बिजनौर, अगस्त 12 -- स्योहारा। मंगलवार सुबह से ही पड़ रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण स्कूलों में छात्रों की संख्या 20 प्रतिशत से भी कम रही। छात्र विद्यालयों में आए और बारिश के रुकते ही अपने घरों को चले गए। पिछले पांच दिनों से बारिश के कारण स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बहुत कम है। कई स्कूलों में पानी भरा है तो कई की छत टपक रही है। ऐसे में स्कूली छात्रों को पठन-पाठन में बाधा उत्पन्न हो रही है। वर्षा के कारण किसानों के खेत पानी से लबालब भर गए हैं और पशुओं के चारे की समस्या उत्पन्न हो गई है। उधर, ठाकुरद्वारा रोड रामगंगा खोह नदी पर जलस्तर बढ़ने से टांडा, बेरखेड़ा, रेहनी, गंगाधरपुर, सिपाही वाला आदि ग्रामों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...