बिजनौर, मई 13 -- बीती रात बढ़ापुर पुलिस ने रिश्ते के भतीजे चांद की हत्या कर फरार हुए बाप बेटे को मुठभेड़ के बाद घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हथियारों की बाप बेटे के पास से अवैध असलाह व कार बरामद की है। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए नगीना अस्पताल में भर्ती कराया है। सोमवार की रात बढ़ापुर पुलिस गांव इस्लामाबाद चौराहे पर चेकिंग व गस्त कर रही थी। इस दौरान नगीना की तरफ एक इको गाडी रजि० नं.- डीएल 12सीबी - 4048 तेज रफ्तार से आती दिखाई दी। पुलिस के रोकने का इशारा करने पर गाड़ी सवार कार को लेकर तेज स्पीड से बेनीपुर रोड पर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर इस्लामाबाद के जंगल में रोक लिया। कार में सवार दो बदमाश उतरकर पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनो बदमाशों के पैरों में गोली लगी। जिन्हे पुलिस घायल ...