बिजनौर, अगस्त 7 -- पहाड़ी व मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश और पहाड़ों से आ रहे पानी के चलते मालन नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया। कई गांवों में बाढ़ के हालात पैदा करने के बाद गुरुवार सुबह मालन नदी का पानी एनएन 34 बैराज रोड पर बहने लगा है, जिससे एनएन पूरी तरह बंद हो गया है। एनएच पर वाहनों की लंबी लाइन लगी है। गुरुवार सुबह अचानक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के बाद बिजनौर बैराज रोड पर नवलपुर से कोहली फॉर्म तक करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर कई फीट तक पानी भर गया। जलभराव इतना अधिक है कि सड़क पूरी तरह नदी में तब्दील हो गई है। बैराज रोड पर भारी जलभराव के चलते प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दिया है। दोनों ओर से ट्रैफिक रोक दिया गया है। मौके पर ट्रैफिक पुलिस तैनात है। इस कारण बैराज पर...