बिजनौर, जून 28 -- वर्षों से अपने निजी भवन की बाट जोह रहे होमगार्ड्स विभाग को आखिरकार अपना भवन मिलने का सपना पूरा हो गया। होमगार्ड्स व नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने शनिवार को नूरपुर मुरादाबाद रोड पर होमगार्ड्स के भवन का शिलान्यास किया। होमगार्ड्स विभाग को जनपद स्तर पर किराए के भवन में अपना काम चलाना पड़ रहा था, कई बार जिला स्तर से शासन स्तर पर होमगार्ड्स कार्यालय के जमीन व धनराशि की मांग की गई। शनिवार को होमगार्ड्स/ नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति ने भवन निर्माण का शिलान्यास विधि विधान से किया। शिलान्यास स्थल पर जिलाधिकारी जसजीत कौर, मुरादाबाद मंडल कमांडेंट रामनारायण सिंह, चांदपुर से पूर्व विधायक कमलेश सैनी, भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. एमपी सिंह, नगर पालिका चेयरपर्सन इंद्रा सिंह, सीओ लाइन संग्राम सिंह, संभल कमांडेंट ज्...