बिजनौर, जनवरी 23 -- हल्दौर। शुक्रवार को नगर के मोहल्ला भूड़ स्थित होली चौक पर रंग महोत्सव कमेटी के तत्वावधान में परंपरागत एवं धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा, उल्लास और धूमधाम से मनाया गया। बैंडबाजों के साथ बसंत रखने की प्राचीन परंपरा का विधिवत आयोजन किया गया। शुक्रवार सुबह कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। पंडित नवीन शर्मा ने विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना कराई और बसंत रखने की संपूर्ण धार्मिक प्रक्रिया संपन्न कराई। इस दौरान विद्या की देवी मां सरस्वती की वंदना कर क्षेत्र में सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की गई। बसंत रखने के अवसर पर बैंडबाजों की मधुर धुनों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में गूंज उठा। अध्यक्ष ठाकुर पीयूष राजपूत ने बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक एवं सांस्...