बिजनौर, अगस्त 5 -- पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में हो रही बारिश के चलते रेलवे स्टेशन के यार्ड सहित ट्रैक पर जल भराव हो जाने से नजीबाबाद रेलवे स्टेशन से कोटद्वार जाने वाली दो ट्रेनों को रद कर दिया गया। सोमवार को रेलवे ट्रैक पर और यार्ड में पानी भर गया था, मंगलवार को भी जलभराव के कारण रेलवे यातायात बाधित रहा। सुबह दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। ऐसे में ट्रेन में बैठने वाले रेल यात्रियों और स्टेशन पर अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे रेल यात्रियों को काफी असुविधा उठानी पड़ी। नजीबाबाद स्टेशन पर जब यात्री ट्रेन मे यात्रा के लिए पहुंचे तो इन्हें काफी देर तक अपनी ट्रेन के चलने की प्रतीक्षा करनी पड़ी। मंगलवार सुबह नजीबाबाद से चलकर कोटद्वार जाने वाली ट्रेन संख्या 54385 एवं 54387 का संचालन नहीं हो सका। रेलवे ट्रैक एवं यार्ड में पानी भर जाने के कारण...