मेरठ, जनवरी 12 -- नूरपुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ब्लाक अध्यक्ष के नए मनोनयन को लेकर यूनियन दो गुटों में बंटती नजर आ रही है। रविवार को पूवॅ ब्लाक अध्यक्ष अमरपाल सिंह ने गांव बुड़पुर में आपात बैठक बुलाकर नव मनोनित ब्लाक अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह के मनोनयन का विरोध कर दिया। भकियू टिकैत के दो वर्ष तक ब्लाक अध्यक्ष रहे अमरपाल सिंह ने कहा कि उन्होंने अनेक मजदूर व किसानों के किए संघर्ष कर उनके काम कराए। सब कुछ ठीक चल रहा था मगर अचानक जिला अध्यक्ष सुनील प्रधान ने उनसे इस्तीफा लिखवाकर अपने चहेते को नूरपुर ब्लाक अध्यक्ष पद पर मनोनीत कर दिया। वक्ताओं ने कहा कि नव मनोनीत ब्लाक अध्यक्ष कभी भी ब्लाक या तहसील की मासिक पंचायत में कभी दिखाई नहीं दिए। निवर्तमान युवा ब्लॉक अध्यक्ष मोनू चौधरी ने कहा कि जिला अध्यक्ष रिश्तेदारों को पद बांट रहे हैं, जिसे सहन ...