बिजनौर, मई 8 -- अज्ञात कारण से ब्रश के हैंडल बनाने की मशीन में लगी आग से मशीनों सहित लाखों रुपये के बने हैंडल व कीमती लकड़ी जलकर राख हो गई। सूचना पर दमकल विभाग की चार गाड़ियों सहित शेरकोट पुलिस मौके पर पहुंची। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित के अनुसार उसका लगभग 20 से 25 लाख का नुकसान हुआ है। पीड़ित का आरोप है कि किसी ने रंजिशन आग लगाई है। मोहल्ला नौंधना निवासी मोहम्मद शाकिब की मोहल्ले में ही आरा मशीन है, जिसमे बड़े स्तर पर कीमती लकड़ी से ब्रश हैंडल बनाये जाते है। लगभग 40 कारीगर इसमें काम करते हैं। पीड़ित ने बताया कि उनकी आरा मशीन में प्रतिदिन रात 11 बजे तक काम होता है लेकिन बुधवार को प्रशासन के ब्लैक आउट के आह्वान पर आरा मशीन को 8 बजे से पहले ही बंद कर सभी कारीगर अपने अपने घर चले गए थे। बुधवार गुरुवार की देर रात लगभग...