बिजनौर, अगस्त 24 -- हल्दौर। हल्दौर का प्राचीन धार्मिक स्थल बूढ़े बाबा मठ कल श्रद्धालुओं की भीड़ से गूंजेगा। मान्यता है कि यहां प्रसाद अर्पित करने से चर्म रोगों से मुक्ति मिलती है। इसी आस्था के चलते कल सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो जाएंगी। हालांकि, श्रद्धालुओं की भीड़ कल उमड़ेगी, मगर मठ परिसर और उसके आसपास का इलाका पहले से ही मेले का रूप लेने लगा है। दुकानदारों ने मिठाइयों, खिलौनों, चाट-पकौड़ी, शृंगार सामग्री और पूजा-सामग्री की दुकानें सजा ली हैं। बच्चे झूले और खिलौनों की ओर आकर्षित हो रहे हैं, वहीं महिलाओं की भीड़ चूड़ियों और श्रृंगार की दुकानों पर देखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...