बिजनौर, नवम्बर 4 -- नूरपुर। स्योहारा रोड आरआर पब्लिक स्कूल में बास्केटबॉल प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल बिजनौर की टीम आरआर पब्लिक स्कूल नूरपुर की टीम को हराकर चैंपियन बनी। आरआर पब्लिक स्कूल में आयोजित एक दिवसीय ज़िला स्तरीय पुरुष वर्ग बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता व उत्तर प्रदेश दिव्या भारती संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह योगी ने किया। स्कूल के कप्तान मयंक कुमार ने प्रतिभागियों को खेल प्रतिज्ञा दिलाई। देर शाम घोषित चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में दिल्ली पब्लिक स्कूल बिजनौर की टीम ने आरआर पब्लिक स्कूल नूरपुर को पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की।‌ मुख्य अतिथि योगेश्वर त्यागी, बिजनौर स्कूल सहोदय काम्पलेक्स के सचिव इंद्रपाल सिंह व मौहम्मद राशिद ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देक...