बिजनौर, जुलाई 10 -- बारिश के कारण किसान की पशुशाला की छत गिर गयी, जिसमें तीन पशुओं की मौत हो गई और एक पशु घायल हो गया। राजस्व टीम ने मौका मुआयना किया। नहटौर में रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने नहटौर से ग्राम लठमार मिलक रोड पर किसान तुफैल के घर के पास ही घर के बाहर पशुशाला बनी हुई है। बुधवार रात से हो रही लगातार बारिश से गुरुवार प्रातः पशुशाला की कच्ची छत भरभराकर गिर पड़ी। इससे पशुशाला में मौजूद आधा दर्जन पशु नीचे दब गए। छत गिरने का पता लगते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने किसान के साथ मलबे को हटाकर पशुओं को निकाला। दो भैंस व एक कटिया की मौत हो चुकी थी, जबकि एक भैंस घायल हो गई। सूचना पर धामपुर नायब तहसीलदार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...